गुरू ने ही करा दिया शिष्या का रेप

Share and Enjoy !

Shares

स्कूल संचालक का बेटा दो साल से नाबालिग छात्रा से कर रहा था रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहरसा (अमर ज्वाला ब्यूरो)। कहते हैं कि मां-बाप के बाद गुरू ही होता है, जिस पर बच्चे का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी होती है। इसी लिए सभी लोग गुरू पर आंख मूंद कर विश्वास कर लेते हैं। मगर यहां के एक निजी स्कूल शांति शिक्षण संस्थान में गुरू ने ही अपनी नाबालिग शिष्या का रेप करा दिया। यहां पढ़ाने वाली शिक्षिका अनीता मिश्रा खुद छात्रा को एक कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगा देती थी, उसी रूप में स्कूल संचालक अजीत विश्वास का बेटा सम्राट उससे लगातार दो साल तक रेप करता रहा। लगातार दो साल तक ब्लैकमेलिंग का शिकार होकर सम्राट विश्वास के हवस का शिकार होती आ रही लडक़ी ने किसी तरह हिम्मत करके अपने परिजनों को सारी बात बताई तो पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 2017 और 2019 के बीच का है। इसके बाद लडक़ी ने पटना के स्कूल में एडमिशन करा लिया, जहां वो हमेशा डिप्रेशन में रहती थी। अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजनों को पता चला। बाद में उसे इलाज के लिए अस्ताल में दाखिल कराया गया। स्कूल के डायरेक्टर अजित विश्वास भी मानते है कि अगर कहीं भी इस तरह की बात होती है तो गलत है। लेकिन इस प्रकरण में जांच होनी चाहिए। इसके बाद दोषी पाए जाने पर करवाई होनी चाहिए।

पुलिस अधिक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि रेप का मामला सामने आया है मुख्य आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस उक्त माले की जांच कर रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर करवाई किया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *