लुधियाना, 15 मार्च (दीपक साथी)। गुरुद्वारा श्री सुखमनी साहिब दुग्गरी में होला-महल्ला के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशेष समागम करवाया गया। सिमें विभिन्न खेल, बच्चों के स्टेज प्रदर्शन तथा मेडिकल चैकअप कैंप लगाए गए। गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन करते हुए पांच प्यारों की अगुवाई में निशान साहिब स्थापित किए गए। इसके बाद बच्चों व महिलाओं के बीच मटका दौड़, बोरी रेस, तीन टांगों की दौड़ व स्पून रेस करवाई गई। पहले तीन स्थानों पर रहने वाले बच्चों को इनाम व सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। फोर्टिस अस्पताल, ग्लोबल हार्ट, यूनियन अस्पताल, सिद्धू अस्पताल तथा ईश्वर डेंटल क्लिनिक के डॉक्टरों ने मरीजों का चेकअप किया।
बच्चों ने मानस की जात, सबै एको पहचानवो थीम पर कविताएं, स्किट, नाटक व गतके का प्रदर्शन किया। इन दौरान एयर फ्रायर, डिनर सेट, कैसरोल व साइकिल के इनाम के लक्की ड्रा भी निकाले गए। शहर की मेयर इंद्रजीत कौर ने जतिंदर सिंह सेवक, जसमीत सिंह कोहली के साथ विशेष तौर पर शिरकत की। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रधान प्रितपाल सिंह पाली, गुरशरन सिंह, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह के प्रधान सरबजीत सिंह बाबा अपनी टीम के साथ समागम में शामिल हुए। पार्षद अनीता शर्मा, राज शर्मा, पार्षद युवराज सिंह सिद्धू व गुरुद्वारा साहिब के प्रधान अरविंदर सिंह ने आए मेहमानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर निर्भय सिंह, महिंदर सिंह, वसाखा सिंह, कंवलनैन सिंह भाटिया, पाम सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरचरन सिंह सिद्धू, नरिंदर सिंह, अवनिंदर सिंह मान, नरिंदर सिंह काला, गोवर्धन शर्मा, मनजीत कौर, कंवलजीत कौर, जसमीत कौर, सुरिंदर कौर, रमन कौर, अमित कौर, प्रभजोत कौर, किरन व जस्सी ने कार्यक्रम में सहयोग किया। गुरु के लंगर अटूट चले।