गुजरात में शराब से हुआ सडक़ का भूमिपूजन
गांधीनगर। शराब मुक्त गुजरात के नर्मदा जिले की डेडियापाडा तहसील में शनिवार को सडक़ का भूमि पूजन हुआ था। भारतीय ट्राइबल पार्टी (क्चञ्जक्क) के विधायक महेश वसासा और भाजपा के पूर्व विधायक मोती सिंह वसावा सहित कई नेताओं ने भूमि पूजन शराब से किया। नेताओं ने दलील यह दी कि हमने आदिवासी परंपरा निभाई।