गुजरात के पूर्व सीएम केशु भाई पटेल का निधन
गांधीनगर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशु भाई पटेल कगा निधन हो गया। वे 92 साल के थे। अहमदाबाद के स्टर्लिंग अस्पताल के डॉ. अक्षय किलेदार ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। सुबह 11.55 पर उन्होंने दम तोड़ दिया। केशुभाई को कुछ समय पहले कोरोना भी हुआ था, लेकिन रिकवर हो गए थे। वे 2 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। 30 सितंबर को ही सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के दोबारा अध्यक्ष चुने गए थे।