अंबाला (अमर ज्वाला ब्यूरो)। हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज ने गुंडागर्दी करने वालों को खुले तौर पर चेतावनी दी है कि या तो वे गुंडागर्दी छोड़ दें या फिर हरियाणा को छोडक़र कहीं और चले जाएं। मगर अब हरियाणा में किसी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस को खुली छूट दी गई है कि वह गुंडों के साथ जैसा चाहे व्यवहार करे, मगर गुंडागर्दी रुकनी चाहिए। अंबाला छावनी में खुखरैन भवन के साथ 1.32 करोड़ रुपए से बनने वाली पुलिस चौकी के निर्माण का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा कि हमने हमेशा विकास की राजनीति की है। कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की है, उनका घोषणा पत्र एक लाइन का है, “काम किया था काम करेंगे” उसके आधार पर ही वह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छावनी में मॉडर्न पुलिस चौकी बनेगी। लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर नई पुलिस चौकी बन रही है, वहां पहले सारे शहर की गंदगी डाली जाती थी। सुभाष पार्क की जगह पर भी पहले गंदगी के ढेर होते थे, मगर आज यहां सभी सुविधाओं से युक्त पार्क बनाया गया है।
मंत्री ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सारे हरियाणा से केवल नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क की ही स्तुति की गई है। कार्यक्रम में पहुंचने पर पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन हरियाणा के MD डॉ. आरसी मिश्रा और अंबाला रेज के IG शिबास कबिराज ने मुख्य अतिथि मंत्री विज को गुलदस्ता भेंट करके उनका अभिनंदन किया। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पिछले 70 सालों में अंबाला छावनी में पुलिस विभाग के लिए एक भी ईंट नहीं रखी गई। वर्तमान भाजपा सरकार पुलिस वालों के लिए निरंतर सुधार के दृष्टिगत कार्य कर रही है।जल्द ही BC बाजार में रेजिमेंट चौकी और महेशनगर थाने का निर्माण किया जाएगा। पड़ाव थाना और पंजोखरा थाने के लिए भी नई जगह देखी गई है। थाना क्षेत्रों की सीमाओं में बदलाव की भी प्रक्रिया चल रही है और जरूरत पड़ी तो नए थाने भी बनाए जा सकते हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विकास के काम जो रूके हुए थे, वह फिर चालू हुए हैं। गत दिवस उन्होंने शहीदी स्मारक, फीफा एप्रूव्ड खेल स्टेडियम, आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र, नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में 100 बेड से 200 बेड वाली बिल्डिंग के निर्माण कार्य का जायजा लिया था और अधिकारियों को कहा हैं कि वह हर सप्ताह यहां का निरीक्षण करेंगे और कार्य की वास्तविकता जांचेगे। अंबाला छावनी में जल्दी ही CCTV कैमरे भी लगाने जा रहे हैं। यह कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेशियल रिकॉग्निशन एप्लीकेशन से लैस होंगे, जिनमें नाइट विजन भी होगा। जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा, ताकि गलत गतिविधियों को पकड़ा जा सकेगा।