गायब हो गई नानी के घर जाने को निकली युवती
लुधियाना (राजकुमार साथी)। फोकल प्वाइंट की राजीव गांधी कॉलोनी निवासी एक युवती नानी के घर जाने के लिए निकली, मगर रास्ते में ही वह गायब हो गई। परिजनों ने किडनैप होने की आशंका के चलते थाना फोकल प्वाइंट में शिकायत दर्ज करा दी है। एएसआई जसवंत लाल ने बताया कि राजीव गांधी कालोनी निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी है कि 12 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे उनकी 19 वर्षीय बेटी रितिका नानी के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह न तो वहां पहुंची और न ही घर वापस लौटी। उसे आशंका है कि किसी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उसकी बेटी को अगवा करके अपने पास बंधक बना रखा है। पुलिस ने पीडि़त के बयान केस दर्ज करके लडक़ी की तलाश शुरू कर दी है।