गाजीपुर बॉर्डर पर गूंजा कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं का नारा
लुधियाना (राजकुमार साथी)। खेती कानूनों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रधान राकेश टिकैत ने कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं का नारा दिया है।
यूपी गेट पर 28 नवंबर से चल रहे आंदोलन में लगातार भीड़ जुट रही है। राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 18 महीनों के लिए खेती कानूनों को पोस्टपोन करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। राकेश टिकैत ने कहा है कि तीनों कानून वापस होने के साथ ही एमएसपी की गारंटी मिलने पर ही किसान आंदोलन खत्म करेंगे। मंगलवार को शिवसेना के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने यूपी गेट पहुंचकर राकेश टिकैत से मुलाकात की। भीड़ ज्यादा होने के चलते मंच पर नहीं जा सके।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि अगर विपक्ष हमारा समर्थन करने के लिए आ रहा है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। अगर नेता आते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या में इजाफा होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है। गाजीपुर बॉर्डर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है। यहां सीमेंट के बैरिकेड बनाए गए हैं। सडक़ों पर कीलें लगाई गई हैं। ताकि अगर किसान ट्रैक्टर के माध्यम से आगे बढ़ें तो टायर पंक्चर हो जाए।