वाराणसी (अमर ज्वाला ब्यूरो)। यहां के विशेष न्यायाधीश ने मिर्जापुर सदर के सीओ शैलेंद्र प्रताप त्रिपाठी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कने के आदेश जारी किए हैं। दरअसल, एक केस के तफ्तीशी अफसर होने पर कोर्ट उन्हें गवाही के लिए बुला रही थी, लेकिन बार-बार सम्मन जारी करने पर त्रिपाठी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। जिसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानटी वारंट जारी करते हुए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया कि वह शैलेंद्र प्रताप त्रिपाठी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करे। दरअसल, एसपी त्रिपाठी वाराणसी के शिवपुर थाना में प्रभारी इंस्पेक्टर के रूप में तैनात रहे हैं। तब उन्होंने एक व्यक्ति से 9 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए थे। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और कोर्ट त्रिपाठी को गवाही के लिए बुला रही थी। इसी बीच त्रिपाठी प्रमोट होकर मिर्जापुर में सीओ सदर बन गए थे। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया है।