गर्म पानी से नहाओगे तो जल्दी पड़ सकती हैं चेहरे पर झुर्रियां
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सर्दियां शुरू होते ही लोग गीजर से निकलने वाले गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग इलेक्ट्रिक रॉड से नहाने के लिए पानी गर्म करते हैं तो कुछेक गैस इत्यादि का इस्तेमाल पानी गर्म करने के लिए करते हैं। लेकिन गर्म पानी से नहाने व्यक्ति के चेहरे पर जल्दी झुर्रियां पडऩे की संभावना बन जाती है। क्योंकि गर्म पानी स्किन व बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। माहिरों के मुताबिक गर्म पानी से स्किन की नमी जाने का डर रहता है। जिससे वह रूखी और बेजान हो सकती है। गर्म पानी की वजह से शरीर से नेचुरल आयल खत्म होने का खतरा भी बन जाता है।
इससे शरीर में खुजली होने लगती है। गर्म पानी जहां शरीर के लिए नुकसानदायक है, वहीं बालों को रुखा बनाकर उन्हें जड़ से कमजोर कर सकता है। गर्म पानी से नहाने से आंखों की नमी भी कम हो सकती है। इससे आंखों में खुजली, बार–बार पानी आना और रेडनेस की समस्या होने का डर बना रहता है। तेज गर्म पानी पैर और हाथों के नाखूनों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक ज्यादा गर्म पानी से नहाने से त्वचा अपनी नमी खो सकती है। जिससे स्किन में रुखापन आ जाता है।