चालान को लेकर ऑटो चालक ने किया हंगामा, एएसआई पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
लुधियाना (राजकुमार साथी)। बस स्टैंड के पास रॉंग साइड जा रहे ऑटो का चालान काटने पर चालक ने हंगामा कर दिया। उसने एएसआई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। चालक ने कहा कि वह अपनी गर्भवती पत्नी को चेकअप के लिए डीएमसी अस्पतल लेकर जा रहा था। रास्ते में वह सवारी बिठाने के लिए रुका तो एएसआई ने उसे रोक लिया और रॉंग साइड का चालान काटने की बात कहने लगा। उसने आरोप लगाया कि उससे पांच सौ रुपए की रिश्वत भी मांगी गई। इस बात को लेकर वहां काफी हंगामा हो गया और ऑटो चालक अपनी पत्नी को गोद में उठाकर ले जाने लगा, मगर लोगों ने उसे रोक लिया।
उधर, एएसआई बख्शीश सिंह ने कहा कि ऑटो रॉंग साइड जा रहा था, इसी कारण उसे रोककर डॉक्युमेंट दिखाने को कहा गया। चालक के पास आरसी नहीं थी। बाद में उसने घर से आरसी मंगवा ली और उसे देखने के बाद उन्होंने उसका रॉंग साइड का चालान काटकर ऑटो छोड़ दिया। उस पर लगाया गया रिश्वत मांगने का आरोप झूठा है।