गरीबों के लिए सिलाई-कढ़ाई ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा सामाजिक सरोकार फाऊंडेशन

Share and Enjoy !

Shares

वरिष्ठ पत्रकार संतोष वाल्मीकि की अध्यक्षता में कुर्सी रोड पर हुआ फाऊंडेशन का कार्यक्रम

लखनऊ (अमर ज्वाला ब्यूरो)। कुर्सी रोड के मिश्रपुर में प्लाट नंबर 6 टी-3 लॉन के पीछे हुए सामाजिक सरोकार फाऊंडेशन के कार्यक्रम के दौरान गरीबों के लिए मुफ्त सिलाई-कढ़ाई ट्रेनिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संतोष वाल्मीकि ने की। अपने संबोधन में संतोष वाल्मीकि ने फाऊंडेशन की ओर से गरीब व स्लम एरिया के लोगों के लिए किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संस्था गरीब, बेसहारा बच्चों व महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। जल्द ही ऐसे लोगों के लिए सिलाई-कढ़ाई व कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। ताकि यह लोग यहां से प्रशिक्षण लेकर अपने लिए रोजगार की व्यवस्था कर सकें।

संस्था के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने कहा कि यह संस्था पूरी तरह जरुरतमंदों को समर्पित है। कोरोना काल के दौरान संस्था ने पीडि़तों की हर संभव मदद की थी। संस्था के सदस्यों ने गरीब बस्तियों में जाकर कोरोना पीडि़तों को जरूरत का सामान भी मुहैया कराया था। संस्था के महासचिव माहताब अहमद ने कहा कि संस्था ने गणतंत्र दिवस मनाते हुए गरीबों को कंबल भी वितरित किए थे। यह संस्था हर समय गरीबों की मदद के लिए तैयार रहती है। इस मौके पर डॉ. एसके गौतम, सुनीता गौतम, राजेश कन्नौजिया, श्रीकांत भारती, सुशील कुमार व दिलीप कुमार पुष्कर को संस्था के विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में संस्था संस्था की सचिव सुनीता, कोषाध्यक्ष हिमांशु सिंह, तौकीर अहमद, कंचन पांडे, मीना भारती. शमीमा परवीन, अतीकुर्रहमान, मोहम्मद अहमद, चौधरी ज्योति लाल, मोहम्मद शकील, शशि कपूर पांडे, धनंजय मिश्रा, सुनील सोनी, मोहम्मद अतीक, समीर अहमद, नसीम अहमद, मोहम्मद दिलशाद, खुर्शीद जमाल, हरी ओम वर्मा, मोहम्मद जावेद, चौधरी रूप लाल, चौधरी रमेश कुमार व मनोज कुमार समेत संस्था के कई पदाधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *