पुलिस की रेड में नाबालिग ग्राहक काबू, महिलाएं हुई फरार
लुधियाना (राजकुमार साथी)। लाडोवाल-लुधियाना जीटी रोड पर टाइगर सफारी के घने जंगल में खुले आसमान के नीचे गद्दे बिछाकर सैक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिलने पर थाना सलेमटाबरी की पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान जिस्मफरोशी का धंधा कर रहीं महिलाएं तो वहां से फरार हो गई, लेकिन एक नाबालिग ग्राहक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को मौके से गद्दा व कंडोम से भरा लिफाफा मिला है। बताया जा रहा है कि इस धंधे को चलाने वाली महिलाओं ने दलाल रखे हुए थे, जो बाहर खड़े रहकर ग्राहकों की तलाश करते थे। कई बार यह महिलाएं खुद ही हाई-वे पर खड़ी होकर ग्राहक ढूंढती थी। उनके इस काम में वन विभाग के कुछ कर्मचारी व पुलिस के कई मुलाजिम भी शामिल बताए जा रहे हैं। ज्यादातर ट्रक चालक व नशेड़ी किस्म के युवा ही इनके ग्राहक बनते थे। जंगल में ज्यादा आवाजाही होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारने की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि जंगल में मंगल नाम से यह धंधा कई सालों से चला आ रहा है और सिर्फ 200 रुपए प्रति ग्राहक के हिसाब से ज्यादातर प्रवासी महिलाएं इस धंधे को अंजाम दे रही थीं। इनमें से कई महिलाएं चिट्टे की आदी हैं, जो नशे की पूर्ति के लिए इस दलदल में फंसी हैं। एसएचओ हरजीत सिंह के मुताबिक उन्हें इस जंगल में कुछ महिलाएं व पुरुष मिलकर लोगों से लूटपाट करते हैं। ज्यादातर ट्रक चालक ही इनका शिकार बनते थे। मगर रेड पडऩे से पहले ही महिलाएं फरार हो चुकी थीं। पीसीआर कर्मियों को इस तरफ गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।