खिलौने की फैक्टरी में धमाका, चार की मौत, कई घायल
अलीगढ़। जिले के थाना देहलीगेट के तहत पड़ते मोहल्ला खटीकान में एक खिलौना फैक्टरी में धमाका होने से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मोहल्ला खटीकान में रिहायशी इलाके में खिनौने बनाने की फैक्ट्री है। मंगलवार को जब मजदूर काम कर रहे थे तो फैक्ट्री के कंप्रेशर में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान की छत भी उड़ गई। इस दौरान सुरेंद्र सिंह के मकान के पीछे जवाहर लाल का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों मकानों में मनोज, विक्की, अभिषेक, मोनिका, कांता, भीम सिंह उर्फ भीमा, पंकज उर्फ तिकोनी गंभीर रूप से घायल हो गए।