लुधियाना (राजकुमार साथी)। रविवार को क्लर्क भर्ती के लिए हुई परीक्षा में सेखेवाल के सरकारी स्कूल में एक फर्जी उम्मीदवार भी पेपर देने जा पहुंचा। वह फिरोजपुर के एक उम्मीदवार की जगह पर पेपर देने आया था। लेकिन जब बायोमैट्रिक जांच हुई तो उसके फिंगर प्रिंट रिकॉर्ड से मैच नहीं हुए। जब उससे आधार कार्ड मांगा गया तो वह भी फर्जी निकला।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिसकी जगह वह पेपर देने आया था, उस उम्मीदवार का नाम फिरोजपुर के गांव हिथाद निवासी राज सिंह है। उसकी जगह पेपर देने आए युवक का नाम हरनेक सिंह था। पुलिस कानूनी पहलुओं को देखकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।