क्रेन से टकराकर बाईक सवार की मौत
लुधियाना। साहनेवाल इलाके में क्रेन से टकराकर बाईक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बाईक पर सवार उसका दोस्त घायल हो गया। साहनेवाल जीटी रोड पर क्रेन गलत तरीके से खड़ी थी।
थाना साहनेवाल के एसआई पूरण सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान खन्ना के मॉडल टाउन निवासी अनमोल कुमार (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पिता ध्यान चंद की शिकायत पर शेर पुर निवासी क्रन चालक रणजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया है। ध्यान चंद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 12 अक्टूबर की दोपहर ढाई बजे अनमोल अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर साहनेवाल से लुधियाना के लिए निकला था। गुरुद्वारा रेरू साहिब के पास रणजीत ने अपनी क्रेन को गलत तरीके से पार्क किया था। उससे टकरा कर अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।