लुधियाना। लाडोवाल पुल के नीचे वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूद कर खुदकुशी करने वाले युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि 72 घंटे तक इंतजार करने के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताते चलें कि पिछले शनिवार को एक युवक वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूद गया था। जीआरपी के एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि पिछले शनिवार नई दिल्ली से माता वैष्णों देवी की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने के युवक ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिसकी उम्र करीब 40-45 साल के आसपास है। राकेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक का शव शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया गया था, लेकिन 72 घंटे बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण उसका पोस्टमॉर्टम कराकर मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।