कोरोना से बचने को पहनाया मास्क, बेहोश होने पर कार में ही किया नाबालिग से रेप
लुधियाना (राजकुमार साथी)। मां के बीमार होने पर उसकी नाबालिग बेटी गोदाम में काम करने चली गई। वापस घर छोडऩे के बहाने गोदाम मालिक ने उसे कार में बिठा लिया और बेहोशी की दवा युक्त मास्क उसे पहना दिया। लडक़ी जब बेहोश हो गई तो उक्त व्यक्ति ने कार में ही उससे रेप कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
टिब्बा रोड इलाके में मोहम्मद मुंत्तजिर नामक व्यक्ति का गोदाम है। पीडि़त युवती की मां भी इस गोदाम में काम करती है। 19 अक्टूबर को तबीयत खराब होने पर मां ने अपनी जगह 15 साल की बेटी को काम पर भेज दिया। शाम को छुट्टी के समय गोदाम मालिक मोहम्मद मुंत्तजिर ने उसे घर छोडऩे के लिए कार में बिठा लिया। लडक़ी ने अपने परिजनों को बताया कि मोहम्मद मुंतज्जिर ने कहा कि आजकल कोरोना चल रहा है, इसलिए वह यह मास्क पहन ले। आरोपी ने उसे जो मास्क दिया, उसमें बेहोश करने वाली दवा थी। जिसे पहनते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद मुंत्तजिर कार को सुनसान जगह पर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि घटना के बाद से पीडि़ता सदमे में थी। इस कारण उसने घटना के बारे में तुरंत परिजनों को नहीं बताया। शनिवार वो परिवार के लोगों ने शिकायत दी, जिस पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।