कोरोना से जान गंवाने वालों की याद में मनाया गया पर्यावरण दिवस

Share and Enjoy !

Shares

जीत फाऊंडेशन व एलायंस इंटरनेशनल ने पौधे लगाकर दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

लुधियाना (राजकुमार साथी)। जीत फाऊंडेशन व एलायंस इंटरनेशनल 222-एन लुधियाना की ओर से कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की याद में दुग्गरी फेज-2 में पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें फाऊंडेशन व एलायंस इंटरनेशनल की प्रधान सुखविंदर कौर, जीपी सिंह, भाई घनैया जी चेरिटेबल ट्रस्ट की सविंदरजीत कौर खालसा, ब्रहम कुमारी नीरू दीदी व मंजू दीदी की अगवाई में कोरोना के कारण जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अलग-अलग किस्म के दर्जनों पौधे लगाए गए। इस मौके सुखविंदर कौर ने कहा कि कोरोना काल ने हमें सिखाया है कि इंसान ने खुद को सुविधाजनक बनाने के लिए अपनी सांसों से ही खिलवाड़ किया है। इसी कारण लोग हाथों में पैसे लिए अपनी जान बचाने की खातिर सांसें (ऑक्सिजन) खरीदते दिखाई दिए हैं। इस लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पेड़ जरूर लगाए ताकि आने वाले समय में इंसान को ऑक्सिजन की कमी से नहीं जूझना पड़े।

उन्होंने कहा कि इंसान को समझना चाहिए कि कुदरत की सुंदरता पेड़ों से ही है। इस कारण शानदार बंगला या कोठी बनाते समय वहां लगे पेड़ों को नहीं काटना चाहिए बल्कि उनका संरक्षण करते हुए अपने बंगले या कोठी का डिजाइन उस हिसाब से कर लिया जाए, ताकि पेड़ उनके घर की सुंदरता को और बढ़ा सकें। इस मौके पर एलायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट वाइस गर्वनर गुरिंदरपाल सिंह, डॉ. एएस जस्सी, गुरचरन सिंह पंछी, कंवलजीत सिंह, जसबीर सिंह नंदा, त्रिलोचन सिंह भाटिया, गुरदीप सिंह बजाज, दविंदर कौर, प्रो. कमलेश कौर, युवराज सिंह, इंद्रजीत कौर, रिंपी, हरजिंदर बजाज, जसविंदर कौर व रमनदीप सिंह भी मौजूद रहे।

 

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *