कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली
दिल्ली। भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी मीटिंग में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल पर विचार किया गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कमेटी की मीटिंग के बाद ही सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई।
सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की कोविशील्ड को पैनल से मंजूरी के लिए सिफारिश मिल गई है। अभी इस पर अंतिम फैसला डीसीजीआई द्वारा लिया जाना है। इस फैसले के साथ ही भारत में वैक्सीन की शुरुआत हो जाएगी।
एस्ट्राजेनेका की 5 करोड़ से अधिक डोज इसके स्थानीय निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने तैयार कर ली हैं। शनिवार को सुबह ही कोल्ड स्टोरेज से वैक्सीन के शॉट्स की सप्लाई भारत के विभिन्न राज्यों में की जाएगी। बता दें कि अमेरिका के बाद कोविड संक्रमण के सबसे अधिक मामले भारत में ही हैं। ब्रिटेन व अर्जेंटीना में सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए वैक्सीन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।