अमरोहा (अमर ज्वाला ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने समाजवादी पार्टी नेता के भाई का जन्म दिन उझारी चौकी में मनाने वाले इंचार्ज व छह सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं जिस हसनपुर कोतवाली के तहत यह चौकी पड़ती थी, उसके कोतवाल सुशील कुमार वर्मा को भी बदलते हुए उनकी जगह विनय कुमार को कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निलंबित हुए पुलिस कर्मियों पर क्षेत्र के एक मकान पर कब्जा करने वाले और मारपीट करने वाले आरोपियों की मदद करने का भी आरोप है, जिसकी जांच सीओ कर रहे हैं। एक दिन पहले हसनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा द्वारा एक सपा नेता के भाई का कोतवाली में जन्मदिन मनाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल फोटो में कोतवाल अपने सरकारी कार्यालय में सपा नेता के भाई का जन्मदिन मनाते दिखाई दिए थे। जब यह मामला स्थानीय भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की। जिसके बाद एसपी ने जांच के बाद कोतवाल को थाने से हटा दिया। उनकी जगह इंस्पेक्टर विनय कुमार को कोतवाली की कमान सौंपी गई है। उधर, उझारी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक मकान पर अवैध कब्जा करने और मारपीट करने वाले आरोपियों का सहयोग करने के आरोप में एसपी ने चौकी इंचार्ज दरोगा कर्मजीत सिंह, हेड कांस्टेबल किशन लाल, कांस्टेबल अरुण, अमित, छोटेलाल, मुरारी लाल को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंपी है।