लुधियाना (राजकुमार साथी)। कॉमेडियन संकेत भोंसले से शादी करने वाली पंजाब की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा पर फगवाड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में वर और वधु पक्ष दोनों को कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन करने का आरोपी मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही संबंधित होटल प्रबंधन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पिछले महीने 26 अप्रैल को फगवाड़ा के क्लब कबाना में सुगंधा मिश्रा व संकेत भोंसले परिणय सूत्र में बंधे थे। कोविड गाइडलाइंस के अनुसार विवाह समारोह में केवल 40 लोगों के मौजूद रहने की अनुमति थी। शादी का वीडियो देखने के बाद पुलिस ने शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की बात कही।
थाना सदर के एसआई रघुबीर सिंह ने बताया कि क्लब कबाना में शादी समारोह में भीड़ एकत्र करने को लेकर सुगंधा मिश्रा, वर पक्ष, होटल के प्रबंधकों पर मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल पर बिना अनुमति लुधियाना में वेब सीरीज की शूटिंग करते एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसी तरह रोपड़ में बॉलीवुड अभिनेत्री उपासना सिंह और पटियाला में पंजाबी फिल्म अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल पर भी कोविड प्रोटोकॉल को तोड़कर शूटिंग पर केस दर्ज हो चुके हैं।