कैबिनेट में होगी सिद्धू की वापसी, नरम हुए कैप्टन
लुधियाना (राजकुमार साथी)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच दूरियां अब धीरे–धीरे खात्मे की ओर बढ़ रही हैं। सिद्धू पर कैप्टन के तेवर नरम होते ही यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि वे (सिद्धू) जल्द ही कैबिनेट में वापसी करेंगे। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार विधानसभा में खेती बिलों पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ किए जाने के बाद से सिद्धू के प्रति सीएम का रूख काफी नरम दिख रहा है।
कैप्टन अब साफ तौर पर यह कह रहे हैं कि यह बात सही नहीं है कि पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू दरकिनार किए गए हैं। इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत की सिद्धू से मुलाकात और बर्थडे पर केक काटे जाने के बाद से सिद्धू और कैप्टन में दूरियां घटी हैं। दोनों की नजदीकियां बढऩे पर यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सिद्धू की कैबिनेट में वापसी होगी।