कैबिनेट मंत्री आशु ने लांच किया सीसू का कैलेंडर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआईसीयू) का वर्ष 2021 का कैलेंडर लांच किया। सीआईसीयू के प्रधान उपकार सिंह आहुजा एवं महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि पिछले साल से कैलेंडर लांचिंग शुरू की गई थी। इस कैलेंडर में तारीख, दिन त्योहार के साथ साथ प्रमुख जानकारियों को प्रकाशित किया गया है। इसके लिए एसोसिएशन की ओर से विभिन्न इंडस्ट्री के विज्ञापन भी इसमें प्रकाशित किए गए हैं। इसके साथ ही एसोसिएशन की ओर से इस साल तीन नए प्रोजेक्टस पर अहम रुप से काम किया जाएगा। इसमें फेसबुक पेज लुधियाना बिजनेस को प्रमोट किया जाएगा। ताकि इंडस्ट्री को आन लाइन के जरिए बेहतर व्यापार दिलाने पर काम हो सके।