केजरीवाल पहुंचे सिंघु बार्डर
दिल्ली। सिंघु बार्डर के गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में दिल्ली सरकार की ओर से माता गुजरी व चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित कराए जा रहे कीर्तन दरबार सफर ए शहादत में सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने किसानों के कई वीडियो को सुना है। बहुत ही अच्छे तरह से संविधान को समझा देते हैं। इनको सारा कानून पता है। जितना इनको पता है उतना केंद्र के मंत्रियों को भी पता नहीं होगा। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं यह चैलेंज देता हूं कि केंद्र सरकार के सबसे बड़े मंत्री आ जाएं और किसान नेता आएं। दोनों के बीच में खुली बहस हो जाए। फिर देखिएगा कि किसानों को गुमराह कौन कर रहा है। पब्लिक डिबेट में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। इतनी ठंड में रात को पिछले 32 दिनों से हमारे भाई व माताएं सडक़ पर सोने को मजबूर हैं। 40 से ज्यादा किसान शहीद हो गए है। मैं केंद्र सरकार से विनती करता हूँ कि आप तीनों काले कानूनों वापिस ले लो, और कितने किसानों की शहादत लोगे? सीएम ने कहा कि जब अन्ना आंदोलन चल रहा था, तब हमें बदनाम करने की कोशिश की गई थी। वैसे ही आज किसान आंदोलन के वक्त किसानों को देशद्रोही और राष्ट्रदोही बताया जा रहा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी दबावों के बावजूद, स्टेडियम जेलों में परिवर्तित नहीं हुए थे। यह इतिहास का एक काला धब्बा होता अगर हम ऐसा करते।