केंद्र सरकार बदनाम करना चाहती है किसानों व मजदूरों के आंदोलन को

Share and Enjoy !

Shares

केंद्र सरकार बदनाम करना चाहती है किसानों मजदूरों के आंदोलन को

कुछ शरारती तत्वों को भिजवाकर हिंसा कराने का प्रयास कर रही है सरकार

जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार) खेती बिलों के खिलाफ चल रहा किसानमजदूर संघर्ष कमेटी का रेल रोको आंदोलन 20वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कमेटी के प्रदेश सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए कुछ शरारती तत्वों को भेज रही है। जो आंदोलन में घुसकर हिंसा करने की कोशिश कर रहे हैं।

किसानों को मनाने में नाकाम रही सरकार अब ऐसे घटिया षडयंत्र रचने लग गई है। भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा के साथ हुआ वारदात सरकार के उसी षडयंत्र का नतीजा है। क्योंकि किसान को लगातार शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन चला रहे हैं। भाजपा नेता तरुण चुघ का बयान भी पंजाब की अमनशांति को खराब करने वाला है।

किसानों को ऐसे लोगों की चाल को समझकर सतर्क रहना चाहिए। इस मौके पर मंगजीत सिंह सिधवां, अमरदीप सिंह गोपी, दयाल सिंह मियांविंड, हरबिंदर सिंह किंग, जवाहर सिंह टांडा, फतेह सिंह पिद्दी, अजीत सिंह चब्बा, इकबाल सिंह वडि़ंग, लखबीर सिंह वैरोवाल, लखविंदर सिंह पलासौर कुलवंत सिंह भैल भी मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *