केंद्र सरकार की मीटिंग में नहीं जाएंगे किसान

Share and Enjoy !

Shares

केंद्र सरकार की मीटिंग में नहीं जाएंगे किसान

हरियाणा और दूसरे राज्यों के किसानों को नहीं बुलाया सरकार ने

जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार) किसानमजदूर संघर्ष कमेटी ने केंद्र सरकार की ओर से बुलाई मीटिंग में नहीं जाने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि सरकार ने हरियाणा और दूसरे राज्यों के किसानों को मीटिंग का निमंत्रण नहीं दिया है।

देवीदासपुरा रेल ट्रैक पर चल रहे धरने के 19वें दिन कमेटी के प्रदेश सचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार विभिन्न राज्यों के किसानों में फूट डालने की नियत से केवल पंजाब के किसानों को मीटिंग के लिए बुला रही है। भाजपा नेता लगातार कह रहे हैं कि खेती कानून रद नहीं हो सकते। ऐसे में मीटिंग बुलाने का क्या औचित्य है। उधर, भाजपा नेता तरूण चुघ का कहना है कि वे जिलों में जाकर किसानों को समझाने के लिए 13 अक्टूबर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। जिसमें केंद्र के मंत्री भी शामिल होंगे। कमेटी ने कहा कि खेती बिलों का मामला बातचीत से ही हल होना है, मगर मोदी सरकार की नीयत ठीक नहीं है। वे केवल किसानों में फूट डालने की कोशिश करने में जुटे हैं। मगर उनकी यह कोशिश कामयाब नहीं होगी। इस मौके पर रणबीर सिंह डुग्गरी, बख्शीश सिंह, गुरबचन सिंह चब्बा, सविंदर सिंह चुताला, बाबा करनैल सिंह, सुखदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी, सूबेदार रछपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, अशोक वर्धन, कुुलदीप सिंह बेगोवाल, कश्मीर सिंह फत्तूकुल्ला, मंगजीत सिंह सिधवां अमरदीप सिंह गोपी भी मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *