हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक सफारी 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं। बता दें कि ये हादसा सराज में गशीणी के पास हुआ। यहां एक सफारी गाड़ी करीब 40 मीटर नाले में जा गिरी। वहीं, हादसे में गाड़ी के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
गाड़ी में कुल चार लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार, गाड़ी में 4 व्यक्ति सवार थे, जो गाडागुशैनी से गशीणी गांव की तरफ जा रहे थे। गाड़ी जैसे ही गांव गशीणी के पास पहुंची तो अचानक से वो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 20 फीट नाले में जा गिरी। इस गाड़ी में सवार गशीणी गांव के रहने वाले ओम प्रकाश (24) पुत्र चैतरू गाड़ी के नीचे आ गया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौंत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में चौथा शख्स बिल्कुल सही सलामत है।
डीएसपी बंजार बीन्नी मिन्हास ने इस पूरी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 1 व्यक्ति की मौत ही गई है। बंजार अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। घायलों का इलाज बंजार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस घटना के कारणों के पहलुओं की जांच कर रही है।