कुर्सी के लिए किसानी बेचने वाले बादल ढोंग न करें : चीमा
चंडीगढ़। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर से पद्म विभूषण अवार्ड वापस करने पर कहा कि अगर अकाली दल एनडीए का हिस्सा होते हुए यह काले कानून बनने ही न देता तो आज यह दिन न देखने पड़ते। जब बादलों के पास मोदी सरकार को घातक कृषि कानून बनाने से रोकने की ताकत थी, उस समय इस परिवार ने हरसिमरत कौर बादल की कुर्सी के लिए पंजाब और पंजाब के किसानों के हितों को गिरवी रख दिया। चीमा ने बादल की ओर से अवार्ड वापस करने को नाटक करार दिया।