कुंभ स्नान को जाना है तो करा लें कोरोना टेस्ट
आरटीपीसीआई टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही मिलेगी मकर संक्राति स्नान की मंजूरी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। मकर संक्राति के मौके हरिद्वार में स्नान करने के लिए जाने वाले लोग तुरंत अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें। क्योंकि हरिद्वार प्रशासन ने आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना मेले में एंट्री देने से इंकार किया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार हरिद्वार प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बार्डर पर चेकिंग के दौरान अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखे तो उसे वापस लौटा दिया जाएगा। लक्षण मिलने और निगेटिव रिपोर्ट न होने पर जांच कराने के साथ ही उनके खिलाफ कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोमवार रात कुंभ के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति की तैयारियों को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्नान पर्व पर व्यवस्थाएं बनाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के बाद जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मकर संक्रांति स्नान के लिए हरिद्वार आने से पहले श्रद्धालु आरटीपीसीआर जांच करा लें। जिलाधिकारी ने तैयारियों को लेकर बताया कि जिला प्रशासन और मेला प्रशासन आपसी समन्वय से तैयारियां पूरी कर चुका है। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत सभी व्यवस्था की जा रही है। बताया कि सभी होटल-धर्मशालाओं को कोविड-19 के तहत बताए गए नियमों के आधार पर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसमें लापरवाही होने पर संबंधित होटल-धर्मशाला संचालक के खिलाफ भी कोविड गाइडलाइन के तहत कार्रवाई की जाएगी। स्नान करते समय भी शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। स्नान के लिए आने वाले यात्री के लिए मास्क भी अनिवार्य होगा। पूरे स्नान क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के साथ मेला पुलिस और जिला पुलिसकर्मी नजर बनाए रखेंगे। बताया कि स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं की बीच-बीच में रैंडम सैंपलिंग भी की जाएगी।