भावाधस ने वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान को सौंपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (राजीनीतिक) पद की जिम्मेदारी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की केंद्रीय कमेटी की मीटिंग के दौरान मुख्य संचालक रहे वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान को राष्ट्रीय अध्यक्ष (राजनीतिक) पद की जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी चुनाव में भावाधस किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देगी, इसका फैसला वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान को लेने के लिए अधिकृत किया गया है। मोहाली के एक होटल में हुई मीटिंग के दौरान अन्य कई फैसले भी लिए गए।
केंद्रीय कमेटी का गठन करने के दौरान जहां वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान को राष्ट्रीय अध्यक्ष (राजनीतिक) बनाया गया, वहीं अगले चुनाव में राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने का फैसला लेने के लिए ही उन्हें अधिकृत किया गया। अपनी नियुक्ति के बाद वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान ने कहा कि भावाधस धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में काम करने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी काम करेगा। इसके लिए सभी राज्यों में राजनीतिक विंग का गठन किया जा रहा है। भावाधस जल्दी ही पंजाब में हो रहे नगर निगम चुनावों में अपने प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा करेगी। इसके साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भावाधस पंजाब में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।
वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान ने कहा कि वाल्मीकिन समाज राजनीतिक संरक्षण को लेकर अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। क्योंकि सभी राजनीतिक पार्टियां केवल उनका इस्तेमाल करके छोड़ देती हैं। अब वाल्मीकि समाज अनूसूचित जाति से संबंधित अन्य संगठनों के साथ तालमेल कर अपने लिए राजनीतिक ग्राउंड तैयार करेगा। उन्होंने अनुसूचित जाती से जुड़े सभी लोगों से आह्वान किया कि राजनीतिक क्षेत्र में किस्मत आजमाने वाले सभी लोग उनके साथ भावाधस के राजनीतिक विंग में आएं ताकि एक बड़े ग्रुप के तौर पर राजनीतिक क्षेत्र में अपने अस्तित्व को कायम करके जीत का परचम फहराया जा सके।
मीटिंग के दौरान सर्वोच्च निर्देशक स्वामी चंद्रपाल अनार्य और मुख्य संचालक विरोत्तम शिव कुमार बिडला ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में आए बिना धर्म को स्थापित नहीं किया सकता। इस लिए पूरा संगठन वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान के साथ है और उनके निर्णय को मानेगा। मीटिंग में राष्ट्रीय निर्देशक अनुपम शायर वीरश्रेष्ठ प्यारे लाल अंजान, वीरश्रेष्ठ प्रेम लुहेरा, राष्ट्रीय संचालक वीरश्रेष्ठ हंसराज कटारिया, वीरश्रेष्ठ राजकुमार कांगड़ा, राष्ट्रीय महामंत्री वीरश्रेष्ठ राजकुमार साथी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीरश्रेष्ठ दिनेश गहलोत, वीरश्रेष्ठ मुकेश सिरसवाल, वीरश्रेष्ठ मदन लाल मेहरोलिया, मुख्य कोषाध्यक्ष वीरश्रेष्ठ महेश द्राविड़ व लेखा निरीक्षक वीरश्रेष्ठ सुनील दत्त भी मौजूद रहे।