किसान आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। बुटारी रेल ट्रैक पर बैठे किसानों ने खेती बिलों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान शहीद हुए संगरूर के हरबंस सिंह औ्र मानसा के जगरूप सिंह को श्रद्धांजलि दी।
कुल हिंद किसान सभा के बलकार सिंह दुधाला, जम्हूरी किसान सभा के बाबा अर्जन सिंह , किसान संघर्ष कमेटी कोट बुड्ढा के गुरनाम सिंह चंबा, किरती किसान सभा के प्रकाश सिंह थोथीयां और इंडियन फॉर्मर्स एसोसिएशन के कुलवंत सिंह गगड़ेवाल ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री किसानों की आमदनी दोगुनी करने का दावा कर रहे हैं तो भाजपा की अगवाई में चल रही यूपी सरकार एमएसपी से कम दाम पर धान खरीदकर किसानों को चूना लगाया जा रहा है। इस मौके पर कंवलजीत कौर, गुरनाम सिंह दाऊद, गुरभेज सिंह सैदोलेहल, परगट सिंह, बलबीर सिंह, निर्मल सिंह, हरभजन सिंह, रणधीर सिंह, नछत्तर सिंह, जगीर सिंह, बलकार सिंह, गुरसेवक सिंह व मंगल सिंह भी मौजूद रहे।