किसानों ने रुकवाए भाजपा के कार्यक्रम
बठिंडा। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर रुकवा दिया। बठिंडा में बैरिकेडिंग तोड़ भाजपा दफ्तर में घुसे किसानों ने तोडफ़ोड़ की। बीकेयू (एकता उग्राहां) नेता मोठू कोटरा ने कहा कि दिल्ली में किसान खुले आसमान तले धरने पर बैठे हैं और यहां समारोह हो रहा था। अमृतसर व तरनतारन में किसानों के खातों में भेजे गए दो-दो हजार रुपए पर किसानों ने कहा कि सरकार चाहे रुपए न दे पर तीनों कानून वापस ले ले। कोटकपूरा में अग्रवाल सभा भवन में कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा। जालंधर में पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया का घर घेरने जा रहे किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। हल्का लाठीचार्ज भी हुआ। फगवाड़ा में भी नारेबाजी की। भाजपा प्रदेश महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि कैप्टन की शह पर तोडफ़ोड़ हुई है। डेरा बाबा नानक में मोदी के संबोधन के दौरान किसानों ने थालियां बजाईं।