किसानों ने घेरा भाजपा नेता राजीव माणा का घर
जंडियाला गुरु (सुरेंद्र कुमार)। खेती कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत किसान जत्थेबंदियों ने भाजपा नेता राजीव कुमार माणा के घर का घेराव किया। किसान नेताओं ने कहा कि माणा ने किसानों को बेकार कहा था। इस कारण जब तक वह माफी नहीं मांग लेते, तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर किसान नेता दलबीर सिंह, प्रितपाल सिंह, राजबीर सिंह गिल, जगजीत सिंह जोगी, निशान सिंह, शाम सिंह, हरदेव सिंह और जगतार सिंह हाजिर थे ।
उधर, राजीव माणा ने कहा कि नए खेती बिल बिचौलियों को खत्म करने और किसानों के हित में हैं। किसान जत्थेबंदी की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं, उन्होंने कभी भी किसानों के खिलाफ अपशब्द नही कहे।