किसानों को तंग करने से बाज नहीं आ रहा केंद्र : पंधेर

Share and Enjoy !

Shares

किसानों को तंग करने से बाज नहीं रहा केंद्र : पंधेर

जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार) देवीदासपुरा रेलवे स्टेशन पर धरना दे रही किसानमजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश सचिव सरवन सिंह पंधेर, जर्मनजीत सिंह बंडाला रंजीत सिंह कलेरवाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को तंग करने से बाज नहीं रही। जो किसान मात्र पराली को जलाकर 6 फीसदी प्रदूषण फैलाता है, उसे एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने का फरमान सुना दिया, मगर जो इंडस्ट्री वाले 51 फीसदी प्रदूषण फैलाते हैं, उन पर मेहरबानी दिखाई जा रही है। सबसे दुखद है कि केंद्र के इस फरमान के बाद किसी भी पार्टी ने अपना मुंह नहीं खोला। पंधेर ने कहा कि 5 नवंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए मीटिंगों का दौर शुरू हो चुका है। इस बंद से केंद्र सरकार की नींद उड़ जाएगी।

अमरदीप सिंह गोपी, चरण सिंह कलेरघुम्मन  मुखबैन सिंह जोधानगरी, कर्म सिंह  बलसरां, तरसेम सिंह बटाला, बलबीर सिंह जब्बोवाल, सतनाम सिंह तलवंडी, जोगिंदर सिंह बेदादपुर, मलकीत सिंह कालेके, बलविंदर सिंह लोहगढ़, गुरपाल सिंह भंगवां, करनजीत सिंह, अनमोलक सिंह, जगरूप शाहपुर, चरणजीत सिंह सफीपुर, सविंदर सिंह, सविंदर सिंह रूपोवाली, झिरमल सिंह, टेक सिंह झंडे, मनिंदर सिंह मालूवाल, जगतार सिंह अब्दाल, कबल सिंह, हरदीप सिंह भंगाली, बलकार सिंह अलकजे, धर्म सिंह गगड़भाना, बीबी गुरजीत कौर, लखविंदर कौर, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, मंजीत  कौर, जसबीर कौर, दर्शन कौर, हरजीत कौर, चरणजीत कौर, बलविंदर कौर, शरणजीत कौर, कवलजीत कौर, भजन कौर, स्वर्ण कौर गुरमीत कौर जीओबाला ने भी संबोधित किया।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *