किसानों के समर्थन में पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण
चंडीगढ़। अकाली दल बादल के सरपरस्त व पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल ने किसानों के समर्थन में पद्म विभूषण सम्मान वापस लौटा दिया है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में परकाश सिंह बादल ने कहा कि वह आज जो भी कुछ हैं, किसानों की वजह से हैं। किसान अपने अधिकार को बचाने के लिए भीषण ठंड में कड़ा संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा। इस कारण किसानों के समर्थन में वे पद्म् विभूषण अवार्ड लौटा रहे हैं। बताते चलें कि केंद्र की ओर से पारित किए गए खेती बिलों के खिलाफ अकाली कोटेे की मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था।
परकाश सिंह बादल ने यह सम्मान ऐसे समय में लौटाया है जब किसान दिल्ली में बार्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों से बातचीत में जुटी है। बादल पंजाब के पांच बार के सीएम रह चुके हैं। बादल ने कहा कि जब केंद्र सरकार यह बिल लेकर आई थी तो उन्होंने किसानों की आशंकाओं को दूर करने के लिए कहा था। लेकिन केंद्र सरकार आशंकाओं को दूर किए बिना केंद्र सरकार कानून ले आई। 73 वर्ष के राजनीतिक करियर में बादल बगैर कोई चुनाव हारे 11 बार विधायक रह चुके हैं।