किसानों के डर से बढ़ेगी भाजपा नेताओं की सिक्योरिटी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। खेती बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के उग्र होने के डर से सरकार भाजपा नेताओं की सिक्योरिटी बढ़ाएगी। इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के नेताओं की सिक्योरिटी का भी रिव्यू किया जाएगा। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता तीक्ष्ण सूद के घर के बाहर किसानों द्वारा गोबर फेंके जाने की घटना के बाद से पुलिस ऐसी घटनाओं की रोकथाम को ठोस कदम उठाने की योजना बना रही है। इसके लिए डीजीपी ऑफिस ने सिक्योरिटी ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीजीपी ऑफिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसान पंजाब के जिन भाजपा नेताओं का घेराव करने की बात कर रहे हैं, उनकी सिक्योरिटी तुरंत प्रभाव से बढ़ाई जाए। ताकि तीक्ष्ण सूद के घर जैसी घटना दोबारा नहीं हो सके। डीजीपी ऑफिस ने भाजपा के राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल, तीक्ष्ण सूद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा आदि नेताओं की सिक्योरिटी बढ़ाने को कहा है। अश्विनी शर्मा को केंद्र सरकार ने वाई प्लस कैटागिरी की सिक्योरिटी प्रदान कर रखी है। शिअद व आप नेताओं की सिक्योरिटी का रिव्यू करने के बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ाने की बात कही जा रही है।