किसानों की हेल्प को सिंघू बॉर्डर जाएंगे लुधियाना के डॉक्टर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। डॉक्टरों की संस्था इंडियन डाक्टर्स फार पीस एंड डिवेलपमेंट (आईडीपीडी) ने किसानों की मदद के लिए सिंघू बॉर्डर पर टीम भेजने का फैसला लिया है। संगठन के सीनियर वाइस प्रधान व ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. अरुण मित्रा ने बताया कि उनके साथ–साथ डेंटल सर्जन डा. सूरज, जनरल फिजीशियन डा. नीलम ने सिंघू बार्डर के निकट मेडिकल चेकअप कैंप लगाया है। कैंप में आने वाले किसानों की निशुल्क जांच की जा रही है और उन्हें दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। डा.मित्रा ने कहा कि सिंघू बार्डर पर लाखों की संख्या में किसान बैठे हुए हैं। इनमें ज्यादातर किसान अधिक आयु के हैं। शिविर के पहले दिन ही दो सौ के करीब किसान जांच को आएं। जिनमें से ज्यादातर बीपी, शुगर, चेस्ट इंफेक्शन, पेट की इंफेक्शन, खांसी, जुकाम व बुखार से जूझ रहे थे। डा. मित्रा ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों के पास राशन की कोई कमी नहीं है। केवल मेडिकल सुविधाओं की परेशानी आ रही है। आंदोलन तक उनका शिविर यहीं लगेगा। संगठन से जुड़े और डॉक्टर भी कैंप में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।