किसने लिखे एसडीएम दफ्तर पर लिखे खालिस्तानी नारे?
नवां शहर। जिले के कस्बा बलाचौर के एसडीएम दफ्तर की दीवारों पर मंगलवार की रात किसी अज्ञात ने खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए। बुधवार की सुबह जैसे ही इसके बारे में पता चला, पुलिस–प्रशासन के हाथ–पांव फूल गए। तुरंत मजदूर लगाकर इन्हें मिटाया गया।
बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब में राष्ट्रविरोधी ताकतें सिर उठाने की कोशिश कर रही हैं। सिख रेफरंडम-2020 को लेकर अक्सर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिनसे माहौल तनावपूर्ण बन सकता है। अगस्त महीने में विदेश में बैठे खालिस्तान जिंदा फोर्स के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सरकारी बिल्डिंगों पर खालिस्तानी झंडा लहराने वाले को इनाम की घोषणा की थी। इसके बाद विभिन्न जिलों में खालिस्तान के समर्थन में झंडे व नारे लिखने का सिलसिला शुरू हो गया। पुलिस ने एसडीएम की दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वालों की तलाश शुरू कर दी है।