किडनी फेल होने से एक्ट्रेस लीना आचार्य की मौत
दिल्ली। टीवी जगत की विख्यात एक्ट्रेस लीना आचार्य की किडनी फेल होने से मौत हो गई। लीना ने कई चर्चित टीवी सीरियल्स में काम किया, फिल्म हिचकी और टीवी सीरियल मेरी हानिकारक बीवी से उसे अलग पहचान मिली। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीडि़त थी। डेढ़ साल से उसका इलाज चल रहा था। लीना दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थी। किडनी के पूरी तरह काम बंद करने से उसकी मौत हो गई। लीना ने फिल्म हिचकी के अलावा सेठ जी, आपके आ जाने से और मेरी हानिकारक बीवी जैसे कई सीरियल्स में काम किया था।
विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर कर लीना अचार्य का निधन होने के बारे मं जानकारी दी। विरल ने अपने पोस्ट में लिखा है, हिचकी एक्टर लीना आचार्य का किडनी फेल होने की वजह से दिल्ली में निधन हो गया। उन्हें वेब शो क्लास ऑफ 2020 और टीवी शो सेठ जी, आप के आ जाने से और मेरी हानिकारक बीवी की वजह से याद किया जाएगा। एक महीने पहले, लीना ने इंस्टाग्राम पर कई विचार भी शेयर किए थे। उन्होंने एक विचार शेयर किया था, जिसमें लिखा था– चंद सांसे ही हैं जो उड़ा ले जाएंगी और इससे ज्यादा मौत ले जाएगी। कई फिल्मी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।