किडनी दान देकर जीवन बचाने वाली देवियों को किया सम्मानित

Share and Enjoy !

Shares

किडनी दान देकर जीवन बचाने वाली देवियों को किया सम्मानित

डीसी, सिंह साहिब, नायब शाही इमाम कई संतों ने की सराहना, स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट को बताया मानव धर्म की सच्ची मिसाल

किडनी फेल होने के कारण जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे मनवीर सिंह व शकील के लिए जीवनदायनी बनी शकीला व मनप्रीत कौर।

लुधियाना (राजकुमार साथी) हमारे देश में भले ही महिलाओं के सम्मान को अकसर ठेस पहुंचाने की कोशिशें होती रहती हों, लेकिन पुरुषों पर जब भी कोई विपत्ता आती है तो वही महिला देवी का रूप धारण कर उसे बचाने के लिए आगे जाती है।

मनप्रीत कौर को सम्मानित करते डीसी वरिंदर शर्मा, सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, नायब शाही इमाम मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी और डॉ. बीएस औलख।

चार दिन पहले गुजरे करवाचौथ पर्व से जुड़ी सत्यवान और सावित्री की कहानी भी इसी की मिसाल है। संगरूर फतेहगढ़ साहिब जिलों में रहने वाली ऐसी ही दो देवियों को शनिवार को लुधियाना के अकाई अस्पताल में सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी किडनी दान देकर अपने परिवार के मर्दों को जीवन दान दिया।

शकीला को सम्मानित करते डीसी वरिंदर शर्मा, सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, नायब शाही इमाम मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी और डॉ. बीएस औलख।

चंडीगढ़ रोड स्थित अकाई अस्पताल में आयोजित समारोह में शुभकामनाएं देने के लिए राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर के प्रतिनिधि के तौर पर लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी और संत राम सिंह समेत कई संतमहात्मा पहुंचे हुए थे।

समारोह में मौजूद किडनी दान देने वाली मनप्रीत कौर व उसका पति मनवीर सिंह।

सभी ने सिख मुस्लिम परिवार में किडनी का आदानप्रदान करके दो लोगों की जान बचाने वाली इस स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी को मानव धर्म की सच्ची मिसाल बताया। धार्मिक नेताओं ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति की सच्ची तसवीर है।

समारोह में मौजूद किडनी दान देने वाली शकीला व उसका भाई शकील अहमद।

इस मौके पर मलेरकोटला की शकीला से किडनी लेने वाला मनवीर सिंह अपनी पत्नी मनप्रीत कौर और फतेहगढ़ साहिब की मनप्रीत कौर से किडनी लेने वाला मलेरकोटला का शकील अपनी बहन शकीला भाई के साथ पहुंचा था।

 

यह भी पढ़ें : https://www.amarjwala.com/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95/

दो भारतीय महिलाओं ने पेश की इंसानियत की मिसाल : शकील अहमद को जिंदा रखेगी मनप्रीत कौर की किडनी, शकीला की किडनी फिट करके बचाई मनवीर सिंह की जान

खबर से संबंधित वीडियो : https://www.youtube.com/watch?v=5lej4bsPYlw&t=19s

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *