कामधेनु आयोग के मुखी बोले : रेडिएशन से बचाती है गोबर से बनी मोबाइल चिप
दिल्ली। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन वल्लभ भाई कठीरिया ने मंगलवार को एक मोबाइल चिप लांच करते हुए दावा किया कि यह गाय के गोबर से बनी हुई है और यह रेडिएशन से बचाती है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तौर पर भी यह साबित हो चुका है गाय का गोबर एंटी रेडिएशन है। उन्होंने कहा कि मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली इस चिप का नाम गोसत्व कवच है। इसे राजकोट की श्री श्री गोशाला ने बनाया है। कठीरिया ने कहा कि हमें चीन के बने दीयों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। आयोग मत्स्य और पशु पालन मंत्रालय के तहत काम करता है। कठीरिया ने कहा कि लोगों को दीपावली पर गोबर से बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।