कांग्रेस सरकार ने छीना गरीबों के मुंह का निवाला : मजीठिया
कहा : झूठे वायदे करके हासिल की थी कांग्रेस ने पंजाब की सत्ता
जंडियाला गुरु (सुरेंद्र कुमार)। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंजाब की सत्ता में आते ही गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है। नगर कौंसिल चुनाव को लेकर जंडियाला गुरू में निकाले गए शिरोमणि अकाली दल बादल के रोड मार्च के दौरान मजीठिया ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल की सरकार ने गरीबों को गेंहू व दाल देने की योजना चलाई थी, मगर कैप्टन सरकार ने सत्ता में आते ही इस स्कीम को बंद कर दिया। बिजली के दाम बढ़ाकर पंजाब की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई थी। इसी कारण आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। जंडियाला गुरू का विधायक अकाली दल बादल के उम्मीदवारों के नामांकन रद्दा कराकर अपनी कुर्सी का दुरुपयोग करता है।
नगर कौंसिल चुनाव में जनता कांग्रेसियों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने ईमानदारी से काम करते हुए अकाली उम्मीदवारों के नामांकन रद्द नहीं होने दिए। इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं। मजीठिया ने लोगों से अपील की कि वे अकाली दल बादल के उम्मीदवारों को जिताएं। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक मलकीत सिंह एआर, संदीप सिंह ए आर, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान रविन्द्रपाल कुक्कू व राजकुमार मल्होत्रा, सनी शर्मा, परीक्षत शर्मा, गोल्डी, अकाली दल बादल के शहरी प्रधान संत सरूप सिंह, गहरी मंडी के पूर्व सरपंच मनजिंदर सिंह भीरी, सुख ढोट, पूर्व पार्षद अवतार सिंह, मनदीप ढोट, अमर सिंह सिपाही, हरजिंदर सिंह बामन, सुरिंदरपाल सिंह, सिकंदर चौधरी, राकेश कुमार रिंपी, आशू व गिरिश मिगलानी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।