कांग्रेस की मीटिंग में हंगामा, सिद्धार्थ शर्मा को विधायक दल का नेता बनाने की मांग
पटना। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑफिस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगवाई में हुई विधायक दल की मीटिंग के दौरान हंगामा हो गया। कार्यकर्ता एमएलए सिद्धार्थ शर्मा को विधायक दल का नेता बनाने की मांग कर रहे थे। गाली-गलौज से शुरू हुई बात हाथापाई तक जा पहुंची। हंगामा नहीं थमते देख सभी विधायकों ने दल का नेता चुनने का अधिकार पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे दिया।