कांग्रेसियों ने फूँका मोदी का पुतला

Share and Enjoy !

Shares

मलोट, 21 सितंबर (मलूजा)
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों पर अपना जोरदार विरोध प्रगट करते हुए लंबी हलके के गुरुसर जोधा में कांग्रेस आगुयो व किसानों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतले फुकते हुए कृषि कानूनों को रद करने की मांग की। इस अवसर पर कांग्रेसी अागू सुखा गुरुसर, शिंगारा सिंह किसान यूनियन, नछत्तर सिंह पूर्व सरपंच आदि ने कहा कि केंद्र सरकार किंसानी को खत्म करने व बड़े कारोबारी यो को फायदा देने के लिए ही कृषि कानून लेकर आई है, उन्होंने कहा कि किसान खून पसीने से लथपथ होंकर आपनी फसल को पालता है, लेकिन अब सरकार फसल नहीं परचेज करेगी तो किसान भाई आपनी फसल को आने पोने दामों में बड़े कारोबारी यो को बेजने पर मजबुर होगे। इस अवसर पर कांग्रेसी सुखा गुरुसर, जोगा सिंह, अमरजीत सिंह, दलीप सिंह, जंगीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *