कल तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, यात्रियों के पैसे वापस करेगा रेलवे

Share and Enjoy !

Shares

कल तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, यात्रियों के पैसे वापस करेगा रेलवे

अमृतसर (सुरेंद्र कुमार) किसान आंदोलन को देखते हुए यहां से चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने यात्रियों को पैसे वापस करने की घोषणा की है। फिलहाल 17 दिसंबर तक सभी ट्रेनें कैंसिल करने का ऐलान हुआ है, लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना कि यदि ट्रैक खाली नहीं हुआ तो आगे भी ट्रेन रद्द ही रहेंगी। रेलवे की फिरोजपुर डिवीजन ने अमृतसरडिबरुगढ़ और डिबरुगढ़अमृतसर, अमृतसरचंडीगढ़ और चंडीगढ़अमृतसर, नई दिल्लीअमृतसर और अमृतसरनई दिल्ली तथा अजमेरअमृतसर की गाडिय़ां चलाने का श्डयूल तैयार किया था, मगर किसान आंदोलन के चलते इन्हें रद्द करने का फैसला किया गया है।

हालांकि अमृतसर से अंबाला के लिए वाया तरनतारन ट्रेन चलती रहेगी। यह गाड़ी इसी रास्ते अंबाला से अमृतसर तक आएगी। इसी तरह जयनगर और गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस को वाया तरन तारन गोइंदवाल ब्यास की तरफ भेजा जा रहा है। पश्चिम एक्सप्रेस को चंडीगढ़ और नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस को दिल्ली से वापस भेजा जा रहा है। न्यू जलपाईगुड़ीअमृतसर एक्सप्रेस अंबाला से ही वापस भेजी जा रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *