“करके बेदखल मुझे मेरी धरती से, दे दिया सदमा मुझे मेरे अपनों ने”
किसानों के लिए छलका अभिनेता धर्मेंद्र का दर्द, कहा : सरकार ने नहीं मानी मेरी बात
लुधियाना (राजकुमार साथी)। ही मैन के नाम से विख्यात बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र किसान आंदोलन को लेकर सरकार के रवैये से काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार ने उनकी बात नहीं मानी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक धमेंद्र की ओर से किए गए ट्वीट में लिखे शेयर “हंसता हूं हंसाता हूं, मगर उदास रहता हूं। इस उम्र में करके बेदखल, मुझे मेरी धरती से, दे दिया सदमा मुझे मेरे अपनों ने” से उनके दिल का दर्द छलक रहा है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से दूर चल रहे हैं। किसानों आंदोलन को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों के मुद्दे पर बात की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। धमेंद्र का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।