कमल की शिव को चुनौती, आप 15 साल का हिसाब दो, मैं 15 महीने का दूंगा
भोपाल। गुरुवार को विधानसभा हलका सुरखी के बिलहरा इलाके मेें चुनावी रैली के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने मौजूदा सीएम शिवराज चौहान को चुनौती दे डाली। कमलनाथ ने कहा कि आप मेरे साथ एक मंच पर आइए। आप 15 साल का हिसाब जनता को देना और मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा। कमलनाथ बोले– शिवराज जी कलाकार तो बहुत अच्छे हैं। कभी मंच पर लेट जाएंगे, कभी घुटने टेक देंगे, आपने देखा ना? कहेंगे– जनता मेरी भगवान है। अभिनय में आप तो सलमान–शाहरुख को भी नीचा देखा देंगे। मुंबई चले जाइए, मध्यप्रदेश का नाम रोशन कीजिए।