कपिल देव को हार्ट अटैक

Share and Enjoy !

Shares

कपिल देव को हार्ट अटैक

दिल्ली। भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए 1983 में क्रिकेट वल्र्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है। सीने में दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीने में दर्द के बाद शुक्रवार को उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हार्ट में ब्लॉकेज के कारण कपिल देव की एंजियोप्लास्टी हुई है। डॉक्टर्स के मुताबिक, कपिल देव की हालत स्थिर है। वे खतरे से बाहर हैं। हार्ट अटैक की खबर के बाद सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत कई फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की। पूर्व लेजेंड ऑलराउंडर कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहला वनडे वल्र्ड कप जीता था। कपिल ने 131 टेस्ट में 5248 और 225 वनडे में 3783 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 434 और वनडे में 253 विकेट भी लिए। कपिल ने 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ क्वेटा में वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की थी। 1994 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसी साल उन्होंने आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में वनडे खेला था। 83 टाइटल के साथ बॉलीवुड कपिल की बायोपिक बना रहा है। जिसमें रणवीर सिंह कपिल की भूमिका निभाएंगे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *