लुधियाना (राजकुमार साथी)। कॉमेडी शो दी कपल शर्मा शो का हिस्सा रही गुत्थी यानि कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आजकर कई तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। किसी में वे सडक़ किनारे कपड़े धोते दिख रहे हैं तो किसी में नींबू बेचते दिखाई देते हैं। उनके इन वीडियोस को फैन काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक और मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वह सड़क के किनारे बैठकर अपने कपड़े धोते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपना पसंदीदा काम कर रहा हूं।’ सुनील ने वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का ट्रेंडिंग गाना “विद यू” लगाया है ।
सुनील ने कुछ दिन पहले एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह सब्जी मंडी में लहसुन बेचते हुए नजर आए थे। इसके अलावा कॉमेडियन ने एक और वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह कुंए को बाल्टी से भरते तो कभी कुंए से पानी निकालते दिखाई दिए थे।