शिवसेना टकसाली ने सौंपा ज्ञापन
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। भगवान श्रीराम का स्वरूप अग्नि भेंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शिव सेना टकसाली ने एसपी देहाती गौरव तूर को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय चेयरमैन सुधीर सूरी व प्रधान जय गोपाल लाली ने बताया कि लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई हैं, वे स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।